यह कविता सभी रक्तदाताओं के प्रति सच्ची श्रध्दा व सम्मान अर्पित करती हैं I वे अपनी निःस्वार्थ दानशीलता से न केवल प्राणों की रक्षा बल्कि एक परिवार की खुशियाँ भी लौटाते हैं I अतः रक्तदान जिसका पर्याय जीवनदान है, को सर्वश्रेष्ठ माना गया हैं I
जीवनदायिनी, ये रक्त की बूँदें,
श्र्वासवाहिनी, ये रक्त की बूँदें,
बहती रहें तब तक है जान,
कीमत इनकी मानव पहचान,
सब दानों में उत्तम दान
रक्त दान है महादान I
रक्तदान के महायज्ञ में,
पुण्य के भागीदार बने.
दाता तुमको कोटि नमन है.
रक्षक बन बचाये प्राण.
सब दानो में उत्तम दान.
रक्तदान है महादान I
जात - पात की रस्मों से उपर,
मानवता की अलख जगाकर,
संवेदना का भाव हृदय में,
नेक कर्म कर बने महान.
सब दानों में उत्तम दान,
रक्त दान है महादान I
जनमानस की सेवा करने,
लाल-कणों से, माँ के लाल बचाने,
जीवन - ज्योति उजागर करने,
दाता तुम पर है अभिमान,
सब दानों में उत्तम दान,
रक्त दान है महादान I
श्रेय
इस योगदान की समीक्षा एडलिन डिसूजा द्वारा की गई है, प्रूफरीडिंग लक्ष्मी चिंतालपति द्वारा की गई है और फोटोग्राफी ध्रुव चाभड़िया द्वारा की गई है।
राय
उत्कृष्ट
अच्छा
औसत
बुरा
Commentaires